
राजनांदगांव, । दो दिन पूर्व जंगल के भीतर पाये गये अज्ञात शव पर से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। मृतक की पहचान के साथ ही हत्यारों को भी दबोचा लिया गया है। मृतक की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने कथित प्रेमी से करा दी थी। एक अन्य सहयोगी भी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने महज 24 घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है।

पुलिस चौकी गातापार थाना खैरागढ़ के ग्राम टिंगामाली पानी खोल जंगल नाला के पास एक अज्ञात पुरूष उम्र (45) का शव मृत अवस्था में मिला था। मृतक के सिर, चेहरे पर गंभीर चोटे आयी थी। प्रकरण में मर्ग धारा 302 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में गातापार से विशेष टीम तैयार कर प्रकरण के हर पहलुओं पर बारिकी से विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान अज्ञात शव की शिनाख्त ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत पिता स्व० खूबसिंह राजपूत (40) निवासी ग्राम बिरासन पोस्ट करिया तहसील पवई थाना सेमरिया जिला पन्ना (म०प्र०) हाल पता रश्मिदेवी कालोनी खैरागढ के रूप में हुई।
प्रकरण में घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य, गवाहों के कथन, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर संदेही हेमंत वर्मा एवं तोवेन्द्र देवागंन उर्फ लाला को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने जुर्म करना स्वीकार कर बताया कि आरोपी हेमंत वर्मा का प्रेम संबंध मृतक ब्रजेन्द्र सिंह की पत्नी से लगभग 03 माह पूर्व से चल रहा था। मृतक ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत एवं उसकी पत्नी के मध्य आपसी तालमेल नहीं होने से पति-पत्नी के बीच आये दिन पारिवारिक कलेश होता था।
मृत्तक की पत्नि सोनम राजपूत अपने पति को रास्ते से हटाकर प्रेमी हेमंत वर्मा के साथ आगे जीवन जीना चाहती थी। दोनों ने अपनी योजना में हेमन्त के दोस्त तोवेन्द्र देवागंन उर्फ लाला को भी शामिल कर लिया । 3 दिसंबर को योजनाबद्ध तरीके से मृतक की पत्नी ने आरोपी हेमंत को घर बुलाई।
आरोपी पूर्व परिचित होने का फायदा उठाकर मृतक के घर आकर पार्टी करने का बहाना बनाकर मृतक को घर से लेकर मुढ़ीपार गया जहां पूर्व से सह आरोपी लाला व उपस्थित था। योजना के मुताबिक मृतक को शराब पिलाकर मृतक के नशे में होने पर उसे मोटर सायकल से रात्रि में ही सुनसान जगह ग्राम टिंगामाली सिवनी रोड में पानी खोल जंगल नाला के पास ले जाकर हेमंत और लाला ने मृतक ब्रजेन्द्र सिंह के सिर में भारी पत्थर से गंभीर चोट कर हत्या कर दिया।
हत्या के बाद दोनों आरोपी सबूत मिटाने एवं पुलिस से बचने की नियत से हत्या में प्रयुक्त पत्थर को घटना स्थल से उठा कर टिंगामाली रोड किनारे जंगल में छिपा दिया एवं घटना के समय पहने हुए खून लगे कपड़ों को दोनों आरोपियों ने खैरागढ़ आकर आरोपी लाला के घर के पीछे सुनसान जगह पर जला दिया। पीछे मृतक ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत के मोवाइल को दाउचौरा खैरागढ़ के आमनेर नदी में फेक दिये।
आरोपियों की निशानदेही पर घटना स्थल के पास टिंगामाली रोड किनारे से हत्या में प्रयुक्त दो नग पत्थर एवं घटना के समय पहने हुए कपड़ों की जली हुई राख आरोपी लाला के घर के पीछे दाउचौरा खैरागढ़ से बरामद किया गया। मामले में धारा 120बी,201,34 भादवि जोड़ी गयी। आरोपी हेमंत वर्मा पिता जागेशर वर्मा निवासी बैगाटोला थाना गातापार एवं तोवेन्द्र देवागंन उर्फ लाला पिता केजूराम देवांगन निवासी वार्ड नं. 16 दाउचौरा खैरागढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।