
राजनांदगांव, 29 जनवरी । गुरुवार की रात पेंड्री अटल आवास के समीप झाड़ियों में पाये गये शव का खुलासा हो गया है । प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि मामला हत्या से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि आत्महत्या की ओर इशारा करता दिख रहा है। बहरहाल, पुलिस का कहना है कि फोरेंसिंग जाँच की रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू ने 28 जनवरी गुरुवार को बताया था कि पेंड्री में एकलव्य विद्यालय के पास झाड़ियों के बीच किसी युवक की लाश होने की जानकारी मिली थी। मौके पर जाकर देखा गया तो झाड़ियों के बीच मृतक का पंजा दिख रहा था। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो ऐसा प्रतीत हुआ कि शव लगभग 10 दिन पुराना हो सकता है।
पुलिस ने शव के पास मिले आधार कार्ड के पते के अनुसार विवेचना शुरू की तो पता चला कि मृतक सूर्यभान पिता राजकुमार राजपूत (23 वर्ष) निवासी ग्राम परसुली (थाना
देवरी) का है। सूर्यभान राजपूत अपनी प्रेमिका से विवाह करना चाहता था, किन्तु उसकी मौसी एवम बहन को वह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसी बात सूर्यभान का अपनी बहन और मौसी से विवाद हुआ। दोनों के विरोध करने पर सूर्यभान ने मौसी तथा बहन पर कैंची से वार कर घायल कर दिया था और फिर मौके से फरार हो गया था। घटना के कुछ घंटे बाद उसने परिजनों को फोन कर यह बताया था कि उसने जहर सेवन कर लिया है। उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था, इस कारण उसका लोकेशन परिजनों को नहीं मिल पाया। घटना स्थल पर प्रोटान नामक जहर की शीशी भी मिली है।