राजनांदगांव लोक सभा सांसद संतोष पांडे ने केन्द्र की मोदी सरकार के दूसरे चरण मे एक वर्ष पूरे होने पर उनके उपलब्धियों को गिनाया । उन्होने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने कोरोना संक्रमण काल मे बेहतर कदम उठाये है इसी का प्रतिफल है संक्रमित मरीजो के ईलाज को ठीक करने मे विश्व मे भारत का ग्राफ उपर है ।

सांसद संतोष पांडे ने जिला भाजपा कार्यालय मे प्रेस को सम्बोधित करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार के छै वर्ष मे किये गये विकास कार्यो के उपलब्धियों गिनाया है ।उन्होने कोरोना संक्रमण काल मे देश हित मे उपयोगी कदम उठाये है ।इसी का प्रतिफल है कि जहां संक्रमित मरीजो की संख्या मे कमी आई है वही इसके इलाज से स्वस्थ होने वाले लोगो की संख्या विश्व के अन्य देशो के अपेक्षा भारत का ग्राफ ऊचा उठा है । इस मौके पर सांसद ने संतोष पांडे ने कहा कि मोदी सरकार की तीन तलाक कानून मुस्लिम समुदाय के सराहनीय कदम रहा है इसी तरह एक देश एक टेक्स के लिए जीएस टी लागू की है जिससे व्यापारीयो राहत मिली है वही व्यापार व्यवसाय मे बढोतरी हो रही है ।उन्होने काश्मीर मे धारा 370 हटाकर देश के लिए अनुकरणीय कार्य किया है
बीजेपी कार्यालय मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी अशोक शर्मा खूबचंद पारख भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसुदन यादव सचिन बधेल नीलू शर्मा शोभा सोनी भरत वर्मा संतोष अग्रवाल सहित वरिष्ढ भाजपा पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित थे