राजनांदगांव: फेसबुक फ्रेंड ने सरप्राइस गिफ्ट भेजने के नाम पर की ठगी…

राजनांदगांव -एक महिला को फेसबुक फ्रेंड ने सरप्राइस गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी कर ली घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी आने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फेसबुक फ्रेंड ने सरप्राइस गिफ्ट भेजें की बात कहकर लगभग 504104 रुपए ठगी किया पुलिस ने इस मामले में आरोपी डेविस फर्नांडिस एवं साकिया वर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Advertisements

मिली जानकारी के अनुसार तिलई स्कूल में पदस्थ हायर सेकेंडरी की व्याख्याता अर्चना पांडे की फेसबुक में कैलिफोर्निया के डेविस फर्नांडिस के साथ दोस्ती हुई मई माह से वह शिक्षिका को सरप्राइस गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगने का सिलसिला शुरू किया 26 जून को एक युवती ने अपना नाम साकिया वर्मा बताते हुए नई दिल्ली से फोन पर शिक्षिका को जानकारी देते बताया कि कैलिफोर्निया कि डेविस फर्नांडीस द्वारा गिफ्ट भेजा गया है जिसमें $20000 है उक्त राशि के लिए उसने ₹27000 पंजीयन शुल्क मांगे।

यहीं से शिक्षिका उलझती चली गई और उसने पैसे जमा कर दिया इसी तरह उसे शाम को साकिया ने फिर दोबारा फोन कर ₹76000 की रकम बता कर रजिस्ट्रेशन के रूप में मांगा उसने यह भी बताया कि $20000 भारतीय रुपए के अनुसार 15 लाख रुपए है जिसे निकालने के लिए पीड़ित शिक्षिका ने अपनी बहन के खाते से पैसा जमा करा दिया कुल मिलाकर महिला व्याख्याता द्वारा अलग-अलग बैंकों से तो फिर और डॉलर मिलने के लालच में ₹504104 जमा किए गए लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं आया आखिरकार कोतवाली पुलिस में जाकर पीड़िता ने ठगी का मामला दर्ज करवाया है।