
भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव भी रहे उपस्थित
राजनांदगांव। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में संस्कारधानी के स्टेशन चौक स्थित गायत्री मंदिर में प्रातः 10 बजे से हवन पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया । यह आयोजन गायत्री परिवार राजनांदगॉव के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें पूर्व सांसद राजनांदगॉव एवं भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव सहित समाज सेवी राजेन्द्र जैन (बन्टू) भी उपस्थित रहे।

आयोजन समिति की ओर से बृजकिशोर सुरजन, नंदकिशोर सुरजन, हरीश गांधी, जयंती लाल पटेल, तुलेश्वर सिंह, पंडित ओम प्रकाश साहू, निरूपम, सुखनंदन सहित आयोजन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहें। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजन समिति द्वारा हवन, पूजन एवं माता गायत्री एवं माता सरस्वती की उपासना की गई और लोगो कें सुख, शांति, समृद्धि एवं जगत कल्याण के लिये प्रार्थना की गई।
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने हवन एवं धार्मिक अनुष्ठान के इस आयोजन में उपस्थित रहकर बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद प्राप्त किया और उपस्थित जनता से संवाद किया। उन्होंने गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ नवनिर्मित मंदिर के निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया और मंदिर निर्माण में यथासंभव सहयोग एवं सहभागिता निभाने का अश्वासन दिया।