राजनांदगांव: बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने बाथरूम में लगे देवी देवताओं की आकृति वाले टाइल्स को हटाने की मांग कि…

राजनांदगांव – वन मंडलाधिकारी कार्यालय राजनांदगांव स्थित रेस्ट हाऊस के बाथ रुम मे भगवान की आकृति वाले लगे टाईल्स का बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने विरोध किया है और कार्यालय का घेराव कर बाथरुम मे लगे देवी देवताओ के आकृति वाले टाईल्स को हटाने की मांग की है ।

Advertisements

राजनांदगांव शहर स्थित वनमंडिलाधिकारी कार्यालय के समीप रेस्ट हाऊस का 2015 मे निर्माण कार्य कराया है । लेकिन यहां के बाथरुम मे अधिकारीयो के लापरवाही के चलते देवी देवताओ के आकृति वाले लगे टाईल्स को लगवा दिया है ।

इससे हिन्दूओ को गहरा आघात लगा है जिसका संज्ञान होते हि विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने विरोध जताया है और वनमंडलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर टाईल्स को हटाने की मांग की है बजरंगदल और विश्व हिन्दू परिषद बडी संख्या मे वन मंडल के कार्यालय पहुचे और नारेबाजी करते हुए बाथरुम मे लगे देवी देवताओ की आकृति वाले टाईल्स को हटाने की मांग की है ।

इधर डीएफओ ने रेस्टहाऊस के बाथरुम लगी आपत्तिजनक टाईल्स को निकलवाने का आश्वासन दिया है । घेराव करने बडी संख्या मे विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता वन मंडलाधिकारी कार्यालय पहुचे थे