
बसंतपुर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में एक साल से फरार ₹5.50 लाख के धोखाधड़ी आरोपी की गिरफ्तारी

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर एवं साइबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए पिछले एक वर्ष से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी रोशन अहिरवार पिता मनोज कुमार अहिरवार उम्र 24 वर्ष, निवासी राजकिशोर नगर, अटल आवास शीला पार्क के सामने सरकंडा, बिलासपुर को पुलिस ने बिलासपुर से पकड़ा।
रोशन अहिरवार क्लब फोक्स मेन्स वियर शो-रूम, अनुपम नगर स्टेडियम के सामने, में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। आरोपी को खरीदी, बिक्री, हिसाब–किताब और नकदी लेन–देन की जिम्मेदारी दी गई थी। शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट में बताया कि कंपनी के भौतिक सत्यापन के दौरान शो-रूम से 60–70 हजार रुपये नगद एवं करीब ₹4,50,000 के मेन्स वियर कपड़े—जिनमें टी-शर्ट, शर्ट, पैंट, ट्राउजर, बेल्ट, मोजे आदि शामिल थे—गायब पाए गए।
ऑडिट जांच में पता चला कि आरोपी ने जमा पावती रसीदों में भी हेराफेरी की है। 16,000 रुपये की राशि में छेड़छाड़ कर उसे 33,300 रुपये दर्शाया गया एवं 1,597 रुपये की राशि के आगे ‘1’ जोड़कर उसे 11,597 रुपये बनाया गया। आरोपी सेवा के दौरान दुकान के सामान और बिक्री की रकम लेकर फरार हो गया। कुल मिलाकर ₹5,50,318 की धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 431/24 धारा 318(4), 316(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन और श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर उसे बिलासपुर से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से जेल वारंट जारी होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक देवादास भारती, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम एवं साइबर सेल के हेमंत साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।









































