बसंतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ की कार्यवाही
ऽ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
ऽ आरोपी गणेश देवांगन पिता स्व0 मोहन देवांगन उम्र 48 साल निवासी इंदिरा नगर चौक थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव
ऽ आरोपी के कब्जे से 28 पौवा देशी प्लेन मदिरा मात्रा 5.040 बल्क लीटर कीमती 2240 रूपये जप्त
राजनांदगांव – श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन पर शहर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में लगातार गश्त व पेट्रोलिंग करवाई जा रही है।
पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब बिक्री करने की मुखबीर सूचना पर आज दिनांक 15.06.2023 को बसंतपुर पुलिस द्वारा क्षेंत्र में इंदिरा नगर चौक के पास अवैध शराब बिक्री करने हेतु एक व्यक्ति अपने अंडा ठेला में अवैध रूप से शराब रखा हुआ था, जिसे घेराबंदी कर पकडे़ उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम गणेश देवांगन पिता स्व0 मोहन देवांगन उम्र 48 साल निवासी इंदिरा नगर चौक थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का रहने वाला बताया,
जिसके कब्जे से 28 पौवा देशी प्लेन मदिरा मात्रा 5.040 बल्क लीटर कीमती 2240 रूपये जप्त किया गया। पुलिस द्वारा शराब बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेंज मांगा गया जो किसी प्रकार के वैध दस्तावेंज नहीं होना बताया। आरोपी के खिलाफ अपराध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध क्रमांक 296/2023 कायम किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिव चन्द्रा, प्र0आर0 शंभूनाथ द्विवेदी, आरक्षक कमल यादव, देवेन्द्र पाल की सराहनीय योगदान रहा।