योग वेदांत सेवा समिति द्वारा बांटा निःशुल्क काढ़ा व मास्क शामिल हुई नगर की महापौर
(श्री योग वेदांत सेवा समिति व महिला उत्थान मंडल के सयुंक्त तत्वाधान में अयोजित)
राजनांदगांव- पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति व महिला उत्थान मंडल के सेवाधारियों के द्वारा 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के उपलक्ष्य में कोविड-19 के बचाव व सुरक्षा हेतु शुक्रवार को शहर के सात जगहों पर लगभग पांच से छः हजार लोगों में निःशुल्क मास्क व काढ़ा वितरण किया गया ।
सर्वप्रथम चिखली पेट्रोल पम्प के पास सुबह 7 बजे से ही नगर की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख की उपस्थिति में मास्क व काढ़ा वितरण की शुरुआत की गई ततपश्चात बैला पसरा गुरुनानक चौक, बसंतपुर, बजरंगपुर नवागांव, बाबुटोला क्षेत्रों में भी लोगो में मास्क व काढ़ा वितरण किया गया । इस अवसर पर नगर की मेयर श्रीमती हेमा देशमुख ने बापूजी के संस्था द्वारा किये जा रहे सेवाकार्य की सराहना करते हुए प्रसंसा की ।
संस्था के प्रमुख लोकेश भाई, रोहित भाई व महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती एरिना चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से बताया कि पूज्य बापूजी की प्रेरणा से देश भर में अनेको सेवाकार्य किया जाता है जैसे कि निःशुल्क बाल संस्कार केंद्र, युवा तेजश्वी अभियान, महिला शसक्तीकरण, गर्भपात रोको अभियान, दिव्य शिशु संस्कार, नशा मुक्ति अभियान , कैदी उत्थान कार्यक्रम आदि पूज्य बापूजी की प्रेरणा से चलाए जाते है ।
वर्तमान में कोरोना महामारी कोविड-19 में देशभर के समितियों द्वारा लाखो लोगो में व राजनांदगांव के हजारों जरूरतमंद लोगों में मास्क वितरण, राशन वितरण, सब्जी, सेनेटाइजर, साबुन, दाल, इत्यादि जरूरत की चीजो को लोगो तक पहुंचाकर जरूरतमंद लोगों में सेवा की गई ।पच्चीस हजार प्रवाशी मजदूरों में पोहा, चिवड़ा, मास्क आदि चीजो का वितरण भी किया गया । इसी तारतम्य में आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधीजी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के उपलक्ष्य में संक्रमण से रोकने व बचाव हेतु मास्क व काढ़ा वितरण किया गया तथा शासन के आवश्यक दिशा निर्देश व आवश्यक सावधानियों को लोगो तक पहुंचाया गया ।
समिति के कोषाध्यक्ष टी. के. चंद्राकर, हार्दिक कोटक व सचिव एम. आर. डड़सेना ने आयुर्वेदिक काढ़ा के लाभ के बारे में बताया कि इसके सेवन से हमारे शरीर मे रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है तथा कई प्रकार के संभाविक बीमारियों व संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करता है । यह एक एंटीबायोटिक जैसे कार्य करती है । आयुष मंत्रालय के अडवाइजरी के अनुसार तुलसी पत्ता, गिलोय, काली मिर्च, लौंग, सोंठ, गुड़ दालचीनी से बनाया गया यह काढ़ा संक्रमण से रक्षा करती है साथ ही यह हृदय रोग, डायबिटीज, त्वचा विकार, सर्दी-खासी-बुखार, शरीर की कमजोरी, खून की कमी, पेट के रोग आदि संभाविक छोटे- मोटे बीमारियों से रक्षा करती है ।
इस कोविड -19 मे संक्रमण से बचाव हेतु घर पर ही तुलसी, गिलोय, दालचीनी, अर्जुन का छाल, लौंग, सोंठ, गुड़ आदि के मिश्रण से काढ़ा तैयार कर सेवन करना चाहिए । उससे संक्रमण से भी बचाव होगा साथ ही कई प्रकार के बीमारियों से भी हमारे शरीर की रक्षा करेगी । इस पुनीत कार्य में संस्था के योगेंद्र साहू, गोपीचंद महोबिया, कैलाश साहू, मनोज शुक्ला, जीत भाई, , महिला मंडल से सरस्वती डड़सेना, मालती जंघेल, चंद्रप्रभा साहू, ममता साहू, संगीता साहू, निकिता मिश्रा, पूजा साहू भी उपस्थित रही ।