राजनांदगांव : बिच्छू एवं सर्प के काटने से दो लोगों की इलाज के दौरान मौत…

राजनांदगांव, । स्थानीय मेडिकल कॉलेज, हास्पिटल में दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। निखिल साहू पिता कोमल राम (08) निवासी मुरमुंदा को बिच्छु काटने से इलाज हेतु भर्ती कराया गया था।

Advertisements

इलाज के दौरान 19 सितंबर को उसने दम तोड़ दिया। इसी तरह दामेश्वर परचाती पिता मंगल परचाती (25) निवासी ग्राम वाको थाना खड़गांव को सर्प दंश का इलाज कराने हेतु मोहला से रेफर कराकर लाया गया था। उसकी भी मौत हो गयी।