राजनांदगांव : बिजली तार से गला घोटकर पिता की हत्या…

DEMO PHOTO

राजनांदगांव – जिले में बोरतालाब क्षेत्र के जंगल में सीडब्लूसी के सदस्य की लाश अधजली अवस्था में मिली। जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं दूसरी घटना में पैसे की मांग कर विवाद करते बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरतालाब क्षेत्र के जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिली। अज्ञात आरोपियों ने उसकी हत्या कर जलाने का प्रयास किया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया।

Advertisements

प्रेम-प्रसंग का संदेह

सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल
करते हुए संदेहियों तक भी पहुंच गई है। मृतक खैरागढ़ पांडादाह सांकरा का मूल निवासी था, जो वर्तमान में शहर के सृष्टि कालोनी क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला हो सकता है। बहरहाल पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं से जांच कर रही है।

मारपीट के दौरान बेटे ने पिता की गला घोटकर की हत्या, गांव में सनसनी

पुलिस के अनुसार यह विवाद इतना बढ़ा कि बेटे रूपसिंह नेताम और पिता केश्वर नेताम के बीच मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान आरोपी बेटे रूपसिंह नेताम ने पास में रखे बिजली के वायर से अपने पिता केश्वर नेताम का | गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना की खबर जैसे ही गांव के लोगों को हुई, गांव में सनसनी फैल गई है।

बिजली तार से गला घोटकर पिता की हत्या
इधर हत्या को एक अन्य वारवारत डोंगरगाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत काम गिरगांव में हुई जता एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीती शाम काम गिरगांव निवासी आरोपी स्पसिह नेताम 22 वर्ष अपने घर में आकर विवाद करते अपने माता-पिता से गाली गलोज करते पैसे की मांग कर रहा था।