राजनांदगांव : बिहान योजना के तहत ऋण लेकर प्रारंभ किया होटल का व्यवसाय…

स्वावलंबन की दिशा में बढ़े कदम, तो मिली कामयाबी की राह…

Advertisements

– ग्राम मुड़पार की श्रीमती लोकेश्वरी साहू ने लिखी सफलता की नई इबारत

– मध्यान्ह भोजन, कृषि मित्र का कर रही कार्य, आर्थिक स्थिति बनी मजबूत

राजनांदगांव 17 अप्रैल 2025। हुनरमंद महिलाएं जब स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ी तो, उन्होंने कामयाबी की राह पकड़ी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बिहान योजना के तहत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम मुड़पार की श्रीमती लोकेश्वरी साहू ने सफलता की नई इबारत लिखी है। श्रीमती लोकेश्वरी साहू ने बताया कि वे जय मां लक्ष्मी स्वसहायता समूह से जुड़ी हंै। पहले परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और कृषि कार्य कर रही थी। समूह से जुडऩे के बाद बिहान योजना के तहत 1 लाख 50 हजार रूपए का ऋण लेकर गौरव होटल प्रारंभ किया। समूह से जुडऩे से बहुत फायदा हुआ और आत्मविश्वास बढ़ा। 

उन्होंने बताया कि वह विभिन्न तरह के नाश्ते बहुत अच्छा बनाती है। पोहा, पकौड़ा, इडली, समोसा, आलू गुुंडा जैसे व्यंजन बनाने में पारंगत होने के कारण न केवल उनके होटल में बिक्री बढ़ी और आर्डर भी मिलने लगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चाय व नाश्ता पैकिंग कराकर भी ले जाते हैं। होटल से परिवार की मासिक आय 10-15 हजार रूपए प्राप्त हो जाती है। इसके साथ ही स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने का कार्य भी कर रही है, जिससे मुनाफा हो रहा है और आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। 

श्रीमती लोकेश्वरी साहू ने बताया कि वे कृषि मित्र हैं और जैविक खेती के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी भी दे रही हैं। खेती-किसानी के लिए किसानों को जैविक खाद एवं कीटनाशक का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दे रही है। उन्होंने कहा कि पहले वह पहले गृहिणि थी और घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर कार्य करने से उनका अत्मविश्वास बढ़ा है, अब वह सक्रिय होकर कार्य कर रही है। 

बिहान योजना अंतर्गत जुडऩे से एक अलग पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह में जुडऩे से कम ब्याज में ऋण प्राप्त हो रहा है। जिससे सेठ-साहूकार के पास पर्चा-पट्टा रखकर ऋण लेने से मुक्ति मिल गयी है। उन्होंने बताया कि होटल के लिए उन्होंने 23 हजार रूपए की लागत से फ्रिज एवं फर्नीचर खरीदा है और वह अपना व्यवसाय आगे बढ़ाना चाहती है। उनके दोनों बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो रही है। 

वे एक और किराना स्टोर्स खोलना चाहती है, जहां दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की ब्रिकी हो सकें। श्रीमती लोकेश्वरी साहू ने कहा कि उन्हें शासन की खाद्यान्न सुरक्षा योजना अंतर्गत राशन कार्ड, महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत उनके घर नल का कनेक्शन भी है, सौर ऊर्जा से चलित पंप के माध्यम से पानी की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत बनाना चाहती हूं और लखपति दीदी पहल योजना में शामिल होना चाहती हूं।