
राजनांदगांव, प्रदेश के बिलासपुर स्थित कल्याण केन्द्र व आरएल 21 फिटनेस सेंटर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कम्पनीज के अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलक एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में राजनांदगांव क्षेत्र के श्री उमेश वर्मा एवं श्री प्रिन्शु भुआर्य ने पदक जीत कर इस अंतरक्षेत्रीय प्रतियोगिता में राजनांदगांव क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उनके इस उपलब्धि पर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनके प्रयासों को अत्यन्त सराहनीय बताया। गौरतलब है कि 25 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिलासपुर क्षेत्र के मेजबानी में हुए इस प्रतियोगिता में शक्तितोलक के 105 से 120 किलोग्राम वर्ग समूह में श्री उमेश वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं शरीर सौष्ठव स्पर्धा 5 फीट 3 इंच (ऊंचाई वर्ग) में श्री प्रिन्शु भुआर्य ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता के दौरान अखिल भारतीय विद्युत शक्तितोलक प्रतियोगिता के लिए श्री उमेश वर्मा का चयन भी किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव कार्यपालन अभियंता श्री बीरबल कुमार उइके एवं टीम मैनेजर श्री अभय लोनारकर, श्री डी0 दिलेश्वर राव द्वारा विजेता खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया गया।