राजनांदगांव ब्रेकिंग:डिप्टी कलेक्टर ने सहायक ग्रेड-3 को जारी किया नोटिस

राजनांदगांव 22 मई 2020। डिप्टी कलेक्टर राजनांदगांव ने भू-अभिलेख शाखा राजनांदगांव में कार्यरत सहायक ग्रेड-3 श्री हेमन्त कुमार नायक को लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर  पुन: कारण बताओं की सूचना स्मरण के लिए भेजी है। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि श्री नायक बिना किसी पूर्व सूचना एवं अनुमति के वर्ष 2019  के जनवरी माह में तारीख 7 से 11, 22, 23, फरवरी माह में तारीख 2 से 23 तक, मार्च माह में तारीख 12, 22, 23 तक, अप्रैल माह में 29 तारीख को, मई माह में तारीख 1 से 31 तक, जुलाई माह में तारीख 9 से 31 तक एवं माह अगस्त 2019 से आज तक अपने पदीय कर्तव्य से लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है।
पूर्व में श्री नायक को कारण बताओ सूचना जारी किया गया था। इसके बावजूद वे अपने कर्तव्य में उपस्थित नहीं हुए और न ही जवाब प्रस्तुत किया गया। डिप्टी कलेक्टर ने सहायक ग्रेड-3 श्री हेमन्त कुमार नायक को तामिली के 3 दिन के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। निर्धारित समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements