राजनांदगांव। आज रविवार को राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लखोली के लगभग 6 से 7 युवकों का समुह शिवनाथ नदी ग्राम मोखला एनिकट में नहाने गए थे। इस दौरान शिवनाथ नदी में डुबकी लगाने उतरे 2 युवकों के डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर तत्काल सुरगी चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गोताखोरो की मदद से डूबे हुए दोनो युवकों का शव नदी से निकल लिया गया।
Advertisements
सुरगी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखोली के आधा दर्जन युवक नहाने मोखला शिवनाथ नदी एनिकट पहुंचे जिसमें दो युवकों की मौत होना बताया गया जिसमें मृतक सुमित यादव पिता स्वर्गीय कन्हैया लाल उम्र 18 वर्ष और शाहिद अली पिता हुसैन उम्र 12 वर्ष बताया गया है। घटना लगभग दोपहर एक बजे का बताया जा रहा है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल ले जाया गया है।