
राजनांदगांव । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिव वर्मा का निलंबन समाप्त कर दिया है, जिला महामंत्री सचिन बघेल ने पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिव वर्मा को संगठन हित में आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया है ।

श्री शिव वर्मा के निलंबन की खबर को लेकर अखबारों में समाचार प्रकाशित किया गया था, जिसे लेकर पिछड़ा वर्ग समाज और जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कड़ी निंदा की थी, क्योंकि वर्मा ने पिछड़ा वर्ग समाज और जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा को लेकर अनेक कार्य और उपलब्धि अर्जित किए है, साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी में पार्षद, नेता प्रतिपक्ष, निगम अध्यक्ष, झुग्गी झोपड़ी के अध्यक्ष सहित कई पदों पर विराजमान थे, अभी हाल ही में वे पार्षद और जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता है,
उन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर समाचार के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चाहे किसान हो, मजदूर हो, आम जनता की परेशानियों को लेकर आवाज उठाते रहते हैं, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गलत नीतियों को लेकर लगातार कड़े प्रहार करने से भी नहीं चूकते हैं, भारतीय जनता पार्टी में आज शिव वर्मा का स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण है, पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा था, कि शिव वर्मा सहित सभी लोग भाजपा के अंग है।