राजनांदगांव- भारतीय जनता पार्ट्री राजनांदगांव के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस आधीक्षक को ज्ञापन सौपकर जिले मे हुए दुष्कर्म मामले सहित काग्रेस नेताओ व्दारा भाजपा के वरिष्ठ नेताओ पर अनर्गल टिप्पणी का विरोध जताते हुए दोषीयो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है इसी तरह बेमेतरा मे राजगामी सम्पत्ति को राज्य सरकार व्दारा हार्टिकल्चर कालेज के मांग किये जाने पर अपना आपत्ति दर्ज कराई है।
राजनांदगांव जिले के भारतीय जनता पार्ट्री के वरिष्ठ नेताओ पदाधिकारी एव कार्यकर्ता ने भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसुदन यादव की अगुवाई मे पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा है और ज्ञापन के माध्यम से जिले मे हुए दुष्कर्म मामले और छुईखदान के एक काग्रेसी नेता व्दारा भाजपा के राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय नेताओ पर अनर्गल टिप्पणी किये जाने का विरोध जताते हुए दोषीयो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । बीते दिनो छुईखदान के एक काग्रेसी नेता व्दारा भाजपा के राष्ट्रीय एव अन्तर्राष्ट्रीय नेताओ पर अनर्गल टिप्पणी की है इसी तरह इन व्यक्तियो के आपत्तिजनक फोटो वायरल किया है ।
भाजपा के जिला अध्यक्ष मधूसूदन यादव ने इस कृत्य को राजनैतिक से प्रेरित होना बताया और राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए दोषीयो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है इसीतरह राजगामी सम्पदा न्यास की 200 एकड जमीन को बेमेतरा हार्डिकल्चर कालेज के लिए राज्य सरकार की मांग का विरोध किया है इससे पूर्व हि बेमेतरा मे राज्य सरकार को 170 एकड जमीन दी गई है जिससे राजगामी को 48 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ती हो रही है ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुचे थे और विभिन्न मुद्दो मे चर्चा की गई और ज्ञापन सौपा है ज्ञापन मे जिले मे हुए दुषकर्म मामले सहित छुईखदान मामले मे दोषीयो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी खूबचंदपारख संतोष अग्रवाल सुरेश डूलानी सचिन बघेल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पत्रकार – हफीज खान राजनांदगांव