राजनांदगांव : भारोत्तोलक मधु अहीर को यादव समाज ने दी बधाइयां…

➡️ ढाई सौ किलो का वजन उठाकर जीता स्वर्ण पदक

Advertisements

राजनंदगांव । संस्कारधानी के यादव समाज की बेटी मधु अहीर ने 250 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्णपदक जीत लिया है इस पर यादव समाज ने गौरव महसूस करते हुए मधु को ढेर सारी बधाइयां दी हैं विशेष तौर से नगर यादव समाज के गण मान्य जनों ने मधु की इस सफलता पर भूरि भूरि प्रशंसा की है।


ज्ञात हो कि राजनांदगाव कोसारिया यादव समाज ने मधु अहीर को पॉवर लिफ्टिंग मे स्वर्ण पदक अर्जित करने पर बधाईया दी है। प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान के घड़ी मे 16 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को गौरीनगर राजनांदगाव की समाज की प्रतिभावान बालिका कुमारी मधु अहीर सुपुत्री गोपाल अहीर जो की सयुक्त खेल फाउंडेशन ( एस बी के एफ ) इंटरनेशनल गेम्स 2025 के द्वारा नेपाल के पोखरा मे रंगशाला स्टेडियम मे 3 से 7 अप्रेल तक 22 खेलो के महाकुम्भ का आयोजन किया इसमें राजनांदगाव संभाग के 2 खिलाड़ियो का चयन पॉवर लिफ्टिंग मे हुआ था

स्पर्धा की इंदु आर्गेनाइजेशन ने मेजबानी की यह नेशनल स्पोर्ट्स काउंसील नेपाल द्वारा समर्पित है तथा भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलो के मंत्रालय के अधिनियमो के तहत स्थापित है। जिसमे भारत के तरफ से राजनांदगाव की बेटी मधु अहीर ने 250 किलो वजन उठा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया साथ ही जूनियर खिलाडी संतोष साहू ने 650 किलो वजन उठा कर स्वर्ण पदक के साथ एशिया स्ट्रांग मेन का ख़िताब जीता हैं। उनको बधाईया उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देने के लिए राजनांदगाव नगर यादव समाज के वरिष्ठ गण मधु अहीर के घर पहुचे।

जिनमे राजनांदगाव जिला महिला अध्यक्ष शिला यादव महिला नगर अध्यक्ष मधु यादव सदस्य केसर यादव मिना यादव निर्मला यादव शुसीला यादव निशा यादव उर्वशी यादव अंजना यादव राजनांदगाव जिला संघटन प्रभारी भोला यादव जिला युवा अध्यक्ष हरीश यादव जिला युवा कोषाध्यक्ष।मोहित यादव दिलीप यादव सालिकराम यादव आदि उपस्तिथ थे।