राजनांदगांव : भूपेश सरकार की नाकामी को लेकर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने किया आशा नगर- रेवाडीह में प्रदर्शन….

राजनांदगांव :- प्रदेश सरकार (कांग्रेस) की ढाई साल की सुपर फ्लाफ प्रदर्शन को प्रदेश भाजपा के आव्हान पर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने आशानगर रेवाडीह में जनता के बीच जाकर जोरदार उनके नाकामयाबी को गिनाया और पहले की भाजपा सरकार और अभी वर्तमान के कांग्रेस की तुलना में जनता से पूछा गया कि किसका काम अच्छा था तो जनता बोली रमन सरकार अच्छा था उसने अच्छा कार्य किया है।

Advertisements

यह भूपेश सरकार ठगेश सरकार है जो वादा करके सत्ता में आए थे एक भी वादा पूरा नहीं किए है धोखे बाज सरकार है। झुग्गीवासियों को स्थायी पट्टा देने का वादा किया था लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। निराश्रितो का पेंशन बढ़ाने का वादा किए थे वह भी पूरा नहीं हुआ। इनका जो जन घोषणा पत्र था जिनके दम सरकार बनाए, वह पूरी तरह से फ्लाफ हो गया है।

कार्यक्रम को भरत वर्मा , नीलू शर्मा , शिव वर्मा , विवेक साहू जी, किशुन यदु ने घोषणा पत्र के अलग अलग विषय को लेकर कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर जमकर बरसे। फिर आशा नगर की गलियों में जाकर जनता से रूबरू होकर सरकार की असफलता को रखे।


उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भरत वर्मा , नीलू शर्मा , शिव वर्मा, विवेक साहू, किशुन यदू, पारस वर्मा, मुकेश ध्रुव, संजय लडुवन, उज्जवल कसार, संजय रात्रे, देवेंद्र ठाकुर, रमेश सोनवानी, बिट्टु गुप्ता, सतीश रेवतकर, प्रिंस भाटिया, विनय वारके, हीतेश वल्यानी, प्रकाश साहू, देवल वल्यानी, नरेन्द्र हंसा, भीषम देवांगन, रोहित यादव, चंदन कुमार, पवन सिन्हा, रमेश नारायणी, जय जंघेल, सोनू कांत विलियमसन, प्रवीण यादव, सोहन चौरसिया, दुर्गेश निर्मलकर, हिमांशु सोनवानी, शुभम वर्मा, मोहित कुमार, जिमी साहू, लक्षमण साहू, सूजल साहू, सोहेल सिंह, राहुल, लक्की, हिमांशु पात्रे, योगेश बंजारे, याद दास साहू, राजा वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा जिला संयोजक दीपक चौहान सहित अच्छी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला सह संयोजक मनोज निर्वाणी ने किया।