राजनांदगांव : मनरेगा कर्मी अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे…

राजनांदगाँव जिले के मनरेगा कर्मीयो को प्रशासन व्दारा काम परा वापस लौटने जारी किये नोटिस के बावजूद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए है और अपने दो सुत्रीय मांग किये हुए है । अनिश्चित कालीन हडताल का शुक्रवार को 52वां दिन था ।

Advertisements

राजनांदगांवा जिले के हजारो मनरेगा कर्मी 4 अप्रेल से अनिश्चित कालीन हडताल किये हुए है शुक्रवार को अनिश्चित कालीन हडताल का 52वां दिन है मनरेगा कर्मी अपने दो सुत्रीय मांग किये हुए है हालाकि प्रशासन ने इन आन्दोलन कारी मनरेगा कर्मीयो को काम पर वापस लौटने नोटिस जारी किया हुआ है इसके बावृजूद मनरेगा कर्मी अपने मांगो को पूरा कराने हडताल पर डटे हुए है ।उनका कहना है कि मांगे जबतक पूरा नही होगी हडताल जारी रहेगा ।

मनरेगा कर्मी अपने नियमिती करण सहित दो सुत्री मांगो को लेकर कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर अनिश्चित कालीन हडताल किये हुए है ।मनरेगा कर्मीयो के हडताल पर चले जाने से मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्य ठप हो गया है। इसके चलते हजारों मजदूर बेगार हो गए हैं, वहीं कहीं तालाब निर्माण का काम अधूरा है तो कहीं पर सड़क अधूरी बनी है। जिले मे पहले आचार संहिता और अब मनरेगा कर्मीयो के हडताल के चलते करीब तीन माह से काम बंद होने के कारण लोग बेगार हो गए हैं। और काम की तलाश मे अन्य राज्य पलायन करने मजबूर हो रहे है । मनरेगा कर्मीयो ने अनिश्चित कालीन हाडताल के दौरान विविध आयोजन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कराया है लेकिन इनकी मांगे ज्यो की त्यो बनी हुई है मनरेगा कर्मीयो ने जबतक मांग पूरी नही होगी तब तक आन्दोलन जारी रखने की बात कही है ।