राजनांदगांव– कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कल अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पीपरखार स्थित गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मल्चिंग विधि से बाड़ी में सब्जी की खेती करने के लिए महिला स्व सहायता की महिलाओं को प्रोत्साहित किया। महिलाओं ने बताया कि अभी बाड़ी में मूंगफली एवं गवारफली लगाएं है। कलेक्टर ने ग्रामवासियों से कहा कि गौठान में ही गाय को रखें, ताकि किसान निश्चित होकर दो फसल ले सकें। उन्होंने किसानों को रासायनिक खाद का उपयोग कम कर जैविक खाद का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर श्री वर्मा ने वर्मीबेड का निरीक्षण किया और यहां बनने वाले वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी ली। इस मौके पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम, एसडीएम श्री सीपी बघेल, अतिरिक्त जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिलीप कुर्रे एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।