राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना से प्रदेश की महिलाएं होंगी मजबूत – गीता घासी साहू…


राजनांदगांव । सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए एक और योजना शुरू की है। महतारी वंदन के बाद महिलाओं के हाथों को मजबूत करने महतारी शक्ति ऋण योजना की पहल की जा रही है जिसके तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 25 हजार का ऋण बिना किसी औपचारिकता के उपलब्ध कराया जाएगा। राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय प्रदेश की प्रत्येक महिला के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

Advertisements

महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक माह 1000 की सहयोग राशि महिलाओं के खाते में भेजकर बड़े भाई की भूमिका निभा रहे हैं वहीं अब मातृशक्ति को स्वरोजगार देने महतारी शक्ति ऋण योजना ला रहे हैं। उन्हें बिना किसी औपचारिकता के 25 हजार रूपये का ऋण मिलेगा जिससे वे अपना स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सकेंगी। यह निर्णय प्रदेश की महतारियों को सशक्त बनायेगा। श्रीमती साहू ने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है।