कैलाश नगर, जिला चिकित्सालय, नया बस स्टैण्ड सहित पानी भरान क्षेत्रों का लिया जायजा
जिला चिकित्सालय के सामने नाला से जेसीबी से हटवाए फसे कचरे एवं
नया बस स्टैण्ड बेसमंेट से डिजल पंप से किये पानी निकासी
राजनांदगांव 9 अगस्त। शासन की मंशानुरूप शहर की ड्रेन व्यवस्था सुचारू रूप से चले एवं बारिश में पानी भरान व अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित करने नगर निगम द्वारा बरसात के पूर्व शहर के बड़ो एवं प्रमुख नालो एवं पानी भरान स्थल की सफाई युद्ध स्तर पर कराई गयी है और वर्तमान में सफाई जारी है। लगातार बारिश होने पर आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी पानी भरान क्षेत्र ममता नगर, कलेक्ट्रेड के सामने, नया बस स्टैण्ड, जिला चिकित्सालय, कैलाश नगर सहित शहर में भ्रमण किये एवं बरसते पानी में शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्र के नाली नालों की सफाई का निरीक्षण कर जेसीबी से नालो में फसे कचरे निकलवा नया बस स्टैण्ड के बेसमेंट से डीजल पंप के माध्यम से पानी निकासी करवाए।
महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी आज अत्याधिक बारिश होने पर शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्रों में पानी भरान की स्थिति का जायजा लिया और जेसीबी एवं निगम अमला से पानी निकासी कराया गया। उन्होंने कलेक्ट्रेड के सामने एवं नया बस स्टैण्ड में पानी भरने पर मेन रोड का नाला की पुनः जेसीबी से सफाई करने के निर्देश दिये और नया बस स्टैण्ड के बेसमेंट में भरे पानी को डीजल पंप के माध्यम से निकासी करवाए।
इसी प्रकार जिला चिकित्सालय बसंतपुर में पानी भरने पर जेसीबी के माध्यम से नाले मेें फसे कचरे को निकलवाकर सफाई कराए। निरीक्षण के दौरान कैलाश नगर में पानी भरने की स्थिति पर पानी निकासी कराने कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके को निर्देशित करते हुये कहा कि चुकि उक्त क्षेत्र निचली बस्ती है इस लिये इस क्षेत्र में अल्प वर्षा मेे पानी भरान की स्थिति निर्मित हो जाती हैै। अतः यहा नियमित रूप से नाली नालो की सफाई कराए। इसके अलावा नाली चौडीकरण एवं पानी निकासी के लिये प्रस्ताव तैयार करे।
महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि गढ्डो में पानी भरान वाले जगह से कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी कराया जाये। सभी वार्डो में नियमित रूप से साफ सफाई कर कचरा उठाया जाये। सभी उप अभियंता अपने अपने प्रभारित वार्ड में पानी भरान क्षेत्र को चिन्हांकित कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उन्होंने आर.के.नगर में वाल्व खराब होने पर वाल्व रिपेंरिंग कराने प्र.सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम को निर्देश देते हुये कहा कि आर.के.नगर पानी टंकी से पेयजल सप्लाई क्षेत्र के लोगों शाम को एवं सुबह पानी नही आने की जानकारी से अवगत कराये। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार व राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य श्री विनय झा एवं नामांकित पार्षद श्री प्रभात गुप्ता सहित निगम का अमला उपस्थित था।