राजनांदगांव 14 सितम्बर। वार्ड विकास की कडी में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज अधोसंरचना मद अंतर्गत रेवाडीह आशा नगर वार्ड नं. 22 के आशा नगर में 19-19 लाख रूपये की लागत से नाली व उद्यान निर्माण एवं 7 लाख रूपये की लागत से पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर गैती चलाकर किया गया।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर बंजारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रभारी सदस्य श्री संतोष पिल्ले, कनिष्ट सभापति व वार्ड के पार्षद श्री गामेन्द्र नेताम,पार्षद श्री सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद प्रतिनिधि ईशाक खान, समाजसेवी श्री सूर्यकांत जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि आशा नगर मेें निवासरत निर्धन विकलांग पट्टाधारी परिवार जो कच्चे मकान मंे निवास करते थे उनके लिये प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास का निर्माण किया गया। उन्हें मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने नाली व पुलिया निर्माण के लिये एवं उनके मनोरंजन हेतु उद्यान का निर्माण किया जाना है। जिसका आज भूमि पूजन किया जा रहा है, उक्त कार्य अतिशीध्र पूर्ण कराया जायेगा। ताकि इसका लाभ आशा नगर वासियों को मिल सके। इस अवसर पर प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी व उप अभियंता श्री दिलीप मरकाम सहित वार्डवासी उपस्थित थे।