राजनांदगांव : महापौर द्वारा वार्ड नं. 39 में नागेश्वर मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन…

राजनांदगांव 29 नवम्बर। वार्डाे में कराये जा रहे विकास कार्याे के तहत नगर निगम द्वारा हीरामोती वार्ड नं. 39 स्थित नागेश्वर मंदिर के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 10.00 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा वार्ड में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, वार्ड के पार्षद शरद पटेल, अपील समिति के सदस्य श्री ऋषि शास्त्री, पार्षद प्रतिनिधि श्री संचिन टुरहाटे एवं श्री अवधेश प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित थे।

Advertisements

भूमि पूजन के पूर्व अतिथियों द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात वार्ड के सर्वश्री राकू धीवर, विक्की पटेल, राकेश धीवर, राम कुमार धीवर, ईतवारी धीवर, अजय धीवर ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। स्वागत के बाद अतिथियों द्वारा नागेश्वर मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।


कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि समाज की मांग पर अधोसंरचना मद से सामुदायिक भवन निर्माण कराया जा रहा है। जिसका अतिशीघ्र निर्माण कराया जायेगा। भवन बनने से वार्डवासियों केे बैठक एवं आयोजनों के लिये बाहर जाना नहीं पडेंगा। उन्होंने कहा कि 200 वर्ष पुराने नागेश्वर मंदिर के पास भवन का निर्माण किया जाना है, यह अत्यंत हर्ष का विषय है। इस अवसर पर सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल, उप अभियंता श्री तीलक राज धु्रव सहित वार्ड की महिलाए व वार्डवासी उपस्थित थे।