राजनांदगांव : महापौर द्वारा बसंतपुर में सफाई व्यवस्था का जायजा ,तुलसीपुर बख्तावर चाल की समस्या से हुई अवगत…

राजनांदगांव 3 मार्च। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज शहर के बसंतपुर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये। साथ ही तुलसीपुर बख्तावर चाल वालों के द्वारा क्षेत्र की समस्या से अवगत कराये जाने पर स्थल मंे पहुचकर समस्या से अवगत हुई एवं शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। भ्रमण के दौरान बसंतपुर में नगर निगम अध्यक्ष व बसंतपुर के पार्षद श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार व श्री राजेश गुप्ता चप्पू, पार्षद श्री ऋषि शास्त्री व श्री शरद पटेल, पूर्व पार्षद श्रीमती बिसाहीन यादव व श्री रिखी यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजेश यादव उपस्थित थे। इसी प्रकार तुलसीपुर में इनके अलावा प्रभारी सदस्य श्री संतोष पिल्ले, नामांकित पार्षद श्री एजाजूल रहमान, यूवा नेता श्री आशीष रामटेके उपस्थित थे।

Advertisements


महापौर श्रीमती देशमुख बसंतपुर के सभी गलियों व मोहल्ल्लों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर, नागरिकों से सफाई व्यवस्था एवं वार्ड की समस्या के संबंध में चर्चा की। उन्होंने प्र. स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव से कही कि वार्ड में नियमित रूप सें सफाई कराई जाये ताकि ग्रामीण वार्ड में संक्रामक बीमारी न फैले। प्रतिदिन नालियों की सफाई कर कचरा उठाना सुनिश्चित करे। वार्ड में लचर सफाई व्यवस्था पर संबंधित ठेकेदार केा नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गर्मी में संक्रामक बीमारी फैलने का आशंका रहती है। उक्त बात को ध्यान में रखकर शहर में साफ सफाई व्यवस्था दूरूस्त करे।


महापौर श्रीमती देशमुख वार्ड नं. 17 तुलसीपुर बख्तावर चाल पहुचकर नागरिकों की समस्या से अवगत हुई। उल्लेखनीय है कि बख्तावर चाल वासियों द्वारा महापौर को लिखित में समस्या से अवगत कराया गया था। जिसके चलते महापौर वार्ड में पहुची एवं समस्या से रूबरू हुई। बख्तावर चाल के लोगांे ने बताया कि यहा स्थित बड़ा कुॅआ है, जिसके बाजू से सकरी गली आने जाने में परेशानी होती है, नाली का पानी जमा हो जाता है, गली का चौडीकरण कर नाली की सफाई कराने की मांग की। साथ ही अमृत मिशन अंतर्गत पाईप लाईन बिछाने की भी मांग की। जिसपर महापौर श्रीमती देशमुख ने समस्या का निराकरण करने का अश्वासन दिया। इस अवसर पर निगम का अमला उपस्थित था।