राजनांदगांव 15 सितम्बर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज रविदास वार्ड नं. 20 स्थित पी.टी.एस. आवासीय परिसर के सामने राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 19.58 लाख रूपये की लागत से उद्यान निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, राजेश गुप्ता चम्पू व गणेश पवार,वार्ड की पार्षद श्रीमती शकीला बेगम,पार्षद प्रतिनिधि श्री ईसाक खान व श्री अवधेश प्रजापति, पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यर्क्रम के प्रारंभ में पी.टी.एस. के आर.आई. व पुलिस जवानों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा पी.टी.एस. आवासीय परिसर के सामने उद्यान निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है,जिसमें बाउण्ड्रीवाल, पाथवे, लॉन, बैठक व्यवस्था व विद्युत कार्य किया जायेगा। उद्यान के बन जाने के पी.टी.एस. वासियो को मनोरंजन के लिये एक अच्छा स्थान मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि मांग अनुसार इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराये जोयेगें। इस अवसर पर प्र.सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम व उप अभियंता सुश्री आयुषी सिंह सहित पी.टी.एस. वासी उपस्थित थे।