राजनांदगांव 2 फरवरी। नगर विकास की कडी में वार्डाे में कराये जा रहे विकास कार्याे के तहत नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 49 मोहड स्थित शिव मंदिर के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 20 लाख रूपये की लागत से एवं साडा देव मंदिर के पास 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत फीता काटकर,पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम मंे नगर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, विनय झा, राजेश गुप्ता चम्पू, गणेश पवार वार्ड पार्षद श्री संजय रजक, पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति व श्रीमती मिनाक्षी चंद्राकर, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि श्री राकेश चंद्राकर उपस्थित थे।
अनावरण के पूर्व मोहड के बुनकर महिला समूह के सदस्यो सहित जागृत साहू, तुलसी गौतम, सोमनाथ साहू, डोमन श्रीवास, यादव राम चंद्राकर द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा नव निर्मित सामुदायिक भवनो का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रमों को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया है। भवन बन जाने से वार्डवासियों को सुख, दुख के आयोजन के साथ अन्य आयोजनों के लिये वार्ड में ही एक उचित स्थल मिल गया। वार्डवासियों की मांग एवं आवश्यकता अनुसार वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है। इस अवसर पर उप अभियंता श्री देवव्रत सिंह सहित वार्डवासी उपस्थित थे।