
अवकाश के दिनों मे भी राजस्व वसूली करने कहा

महापौर ने नागरिको से अपने बकाया करो का भुगतान कर शहर विकास में सहयोग करने की अपील
राजनंादगांव 18 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने आज निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा एवं आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा की उपस्थिति में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कुल डिमाण्ड की जानकारी लेकर वित्तीय वर्ष समाप्ति के माह अंत तक अधिक से अधिक वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होंने करदाताओ से अपने बकाया करो का भुगतान करने अपील की।
बैठक के पूर्व में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने इस वित्तीय वर्ष के डिमाण्ड के एवं वसूली के संबंध में महापौर को जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि इस वित्तीय वर्ष मे कुल मांग 24.50 करोड के विरूद्ध अब तक 16 करोड रूपये की वसूली प्राप्त हुई है। इस बार सम्पत्तियों का कर निर्धारण हेतु घर घर जाकर माप कर भौतिक सत्यापन किया गया तथा स्व विवरणी भी भराई गई है, जिससे डिमाण्ड में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन एवं पिछडा वर्ग सर्वे आदि में ड्यूटी लगने के कारण वसूली भी प्रभावित हुई है। वसूली के लिये समय समय पर बैठक लेकर तथा उपायुक्त श्री मोबिन अली द्वारा भी समीक्षा कर वसूली बढ़ाने निर्देशित किया जा रहा था। साथ ही क्यू.आर. कोड के माध्यम से भी वसूली की जा रही है, जिसका करदाता लाभ उठा रहे है।
महापौर श्री यादव ने कहा कि राजस्व विभाग नगर निगम की रीड की हड्डी होती है, आप लोगो के वसूली पर ही वेतन तथा निगम का व्यय आदि का भुगतान किया जाता है। कुल डिमाण्ड के विरूद्ध वसूली कम है और वसूली के लिये समय भी कम है। सभी कर्मचारी माह के शेष दिनों में अच्छी मेहनत करे और अधिक से अधिक वसूली लावे। उन्होंने कहा कि 10 हजार से अधिक बकाया के करदाताओ की वसूली के लिये टीम बनकार घर घर जाकर वसूली करना सुनिश्चित करे। शासकीय एवं निजी कालोनियों में भी डिमाण्ड देकर वसूली करने कहा। उन्होंने कर्मचारियों से वसूली में आ रही कठिनाई के संबंध में जानकारी ली। वसूलीकर्ताओ ने बताया कि बडे बकायादारों को बार बार नोटिस दिया जा रहा है, फिर भी करो का भुगतान नहीं कर रहे है, ग्रामीण वार्डो में वसूली नही हो पा रही है।
महापौर श्री यादव ने कहा कि बड़े बकायादारों से सम्पर्क करे, उन्हें समझाये कि अपने बकाया करो का भुगतान करे, वरना अधिभार बढ़ते जायेगा। उन्होंने दुकानो की वसूली की जानकारी लेकर कहा कि जिनका प्रीमियम बकाया है,उनसे प्रीमियम की राशि ले, जिनका अनुबंध नही हुआ है, उनका अनुबंध कराकर किराया चालू करे। उन्होंने शनिवार एवं रविवार अवकाश के दिनों में भी घर घर जाकर एवं कार्यालय में वसूली करने कहा। सहायक राजस्व अधिकारियों व राजस्व निरीक्षक से कहा कि वे प्रतिदिन वसूली की जानकारी लेवे तथा राजस्व उप निरीक्षक भी टीम के साथ जाकर वसूली करना सुनिश्चित करे।
महापौर श्री यादव ने कहा कि नव निर्मित कालोनियो में भी जाकर डिमाण्ड तैयर कर वसूली करे, भवन नजूल विभाग से नये कालोनियो व मकानो की जानकारी लेकर डिमाण्ड तैयार कर वसूली करे। इसी प्रकार नये नल कनेक्शन की जानकारी जल विभाग से लेवे व डिमाण्ड मे चढा वसूली करे।
उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति का अंतिम माह है, जिसे ध्यान में रखकर शासन लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक वसूली किया जाना है, इसलिये सभी जी जान लगाकर वसूली करना सुनिश्चित करे, वसूली में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
महापौर श्री यादव ने सभी बकायादारों से अपील करते हुये कहा है कि अपने सभी बकाया करों का भुगतान कर अधिभार से बचे और नगर विकास में सहयोग करे। बैठक में उपायुक्त श्री मोबिन अली सहित सहायक राजस्व अधिकारी श्री जगीनराम चंद्रवंशी,प्र.सहायक राजस्व अधिकारी श्री अशोक चौबे सहित राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।