
भीषण गर्मी में दिन में ट्रैफिक सिग्नल बंद रखने एवं स्कूल बंद रखने के लिये महापौर ने की अनूठी पहल

राजनांदगॉव महापौर मधुसूदन यादव ने भीषण गर्मी से जनता को राहत दिलाने के लिये संवेदनशीलता एवं तत्परता प्रदर्शित करते हुए एक अनूठी पहल की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डॉ.रमन सिंह, अध्यक्ष छ.ग. विधानसभा एवं विधायक राजनांदगॉव, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं कलेक्टर राजनांदगाव को आज पत्र भेजकर बढ़ती गर्मी में स्कूल बंद रखने के लिये पत्राचार किया है
एवं दूरभाष पर उनके कार्यालय में तत्संबंध में चर्चा भी की है। अपने पत्र में महापौर मधुसूदन यादव ने लिखा है कि विगत 01 सप्ताह से राजनांदगॉव जिला प्रदेश में सबसे अधिक गर्म शहर रहा है, और शहर का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से पार हो चुका है। ऐसे विषम परिस्थिति में भी शहर की कई शालाओं में अध्यापन कराया जा रहा है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है।
महापौर ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी, डॅा. रमन सिंह जी, अध्यक्ष छ.ग. विधानसभा, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं कलेक्टर राजनांदगॉव से आग्रह किया है कि बढ़ी हुई प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं को बंद रखने का आदेश जारी किया जाये। तत्संबंध में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री जी के कार्यालय को अवगत कराते हुए आज प्रातः 10 बजे चर्चा कर तत्काल आदेश जारी करने हेतु अनुरोध किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री जी के आदेश पर अवर सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर से आदेश क्रमांक एफ 3-2/2016/20-तीन, नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 22.04.2025 जारी किया गया है ।
उक्त आदेश की कंडिका दो में उल्लेख है कि वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण राज्य के छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए दिनांक 25.04.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है।
इसके अलावा राजनांदगॉव महापौर ने पुलिस अधीक्षक राजनांदगॉव से चर्चा कर दिन में शहर के ट्रैफिक सिग्नल को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखने का आग्रह किया है ताकि शहर की जनता को प्रचण्ड गर्मी में ट्रैफिक सिग्नल में खड़े रहकर अनावश्यक परेशान ना होना पड़े। पुलिस अधीक्षक राजनांदगॉव ने महापौर के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए तत्संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।