राजनांदगांव: महापौर हेमा देशमुख ने स्कूटी से शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर सफाई का लिया जायजा…

राजनांदगांव 31 मई 2021- महापौर हेमा देशमुख ने स्कूटी से शहर के विभिन्न वार्डो मे पहुचकर वर्षा ऋतु के पहले नाले-नालियों की सफाई का जायजा लिया और नाले नालियो के साफ सफाई के निर्देश दिये ताकि बारिश के दिनो मे जल का भराव न हो ।

Advertisements

कोराना संकट के बीच नगर निगम राजनांदगांव ने मानसून से निपटने के लिए वर्षा ऋतु से पहले अपनी तैयारी शुरु कर दी है इसी कडी मे महापौर हेमा देशमुख ने सोमवार को अपने स्कूटी से शहर के विभिन्न वार्ड पहुची और शहर के नाले नालीयो की स्थिति का जायजा लिया इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने नालो की सफाई जलजमाव वाले स्थानो से पानी निकासी की व्यवस्था पर जोर दिया और नाले नालीयो की सफाई के लिए सम्बंधित अधिकारीयो को निर्देशित किया ।ताकि बारिश के दिनो मे जलभराव की स्थिति निर्मित न हो सकै।

मौसम विभाग ने पांच जून तक छग मे मानसून आने की संभावना जताई है और यास तूफान के चलते बंगाल की खाडी मे निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके चलते बदली छाई हुई है और छत्तीसगढ सहित राजनांदगांव जिले के कई इलाको मे हल्की बारिश अथवा बौछार पडने की संभावना जताई है ।सोमवार को महापौर हेमादेशमुख ने अपनी स्कूटी से शहर के निचली बस्ती शांतिनगर शंकरपूर लखोली रामनगर पहुचकर नाले नालियो का जायजा लिया ।इस दौरान नगर निगम कमिश्नर डा आशुतोष चतुर्वेदी सहित नगर निगम का सफाई अमला स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । इस मौके पर महापौर हेमा देशमुख ने नाले नालियो के मुहाने को तत्वरित सफाई करने निर्देशित किया है ताकि पानी का निकासी सुचारु रुप से हो सके ।

महापौर हेमा देशमुख ने बारिश के मद्देनजर नालियो मे बिल्चिग पावउडर छिडकाव करने के आदेश भी दिये है इसी तरह फागिग मशीन से धुआ का छिडकाव करने निर्देशित किया गया ताकि बारिश के दिनो मे मच्छर न पनपे और मलेरिया डायरिया जैसे बीमारीया का रोकथाम हो सके । बारिश के दिनो मे नाले नालिया का गंदा पानी बह कर सडक पर आ जाता है जिससे संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है ।