
राजनांदगांव 27 जून। शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने के साथ ही स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है इसी परिपेक्ष में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में प्राइमरी,मिडिल एवं हाई स्कूल के नव प्रवेशी बच्चों के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। शाला प्रवेशोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख उपस्थित थी। बच्चों को संबोधित करते हुए महापौर ने शिक्षा और संस्कार को प्रगति का आधार बताते हुए सब को मन लगाकर शिक्षा अध्ययन करने छात्राओं को प्रेरित की और शिक्षा अध्ययन के साथ-साथ अपने संस्कार को भी ना भूलने की नैतिक बाते बताई क्योंकि शिक्षा ही ऐसा ज्ञान है जो किसी से मांगने से नहीं मिलती बल्कि स्वयं के लगन एवं अध्ययन से प्राप्त होती है अतः आप सब पूरी लगन से पढ़ाई करते हुए अपने परिवार का वार्ड का और स्कूल का नाम रोशन करेंगे मैं आप सबको शाला प्रवेश उत्सव के लिए बधाई शुभकामना देती हूं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने आत्मानंद अंग्र्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की पहल की जिसका अच्छा प्रतिसात मिल रहा है और मध्यम परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे है। शाला प्रवेशोत्सव में पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे एवं नामांकित पार्षद श्री प्रभात गुप्ता विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रांरभ में शाला के प्रभारी प्राचार्य श्री चैतराम वर्मा सहित शिक्षकों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। स्वागत पश्चात प्रार्चाय श्री वर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में शाला की गतिविधिययों से उपस्थित जनों को अवगत कराया। अतिथियों ने प्राइमरी मिडिल एवं हाई स्कूल के छात्र छात्राओं का पुष्प हार से स्वागत करते हुए तिलक अभिषेक कर उन्हें स्कूल ड्रेस, पाठ्य सामग्री एवं सायकिल वितरण कर मिष्ठान से मुंह मीठा कराते हुए शाला प्रवेश उत्सव मनाया। इस अवसर पर शाला के शिक्षकगण एवं छात्राए बड़ी संख्या में उपस्थित थी।