
राजनांदगांव, । राजनांदगांव जिले के गैंदाटोला इलाके के गहिराभेड़ी गांव में कल दोपहर मां ने तीन साल के मासूम बच्चे संग खुद को आग लगाकर अपनी जान ले ली। इस आत्महत्या की घटना के दौरान मृतका के सास-ससुर घर पर आराम कर रहे थे।

मंगलवार दोपहर बाद आराम करने की बात कहकर मृतिका ने बंद कमरे में तीन साल के बच्चे के साथ खुद को आग लगा ली। दोनों की मौत से पूरा गांव सिहर उठा है।
मिली जानकारी के मुताबिक गहिराभेड़ी की 32 साल की हेमेश्वरी सिन्हा रोज की तरह मंगलवार दोपहर में घरेलू कामकाज निपटाकर तीन साल के अपने छोटे बेटे दीपेश सिन्हा के साथ आराम करने कमरे में चली गई। इससे पहले सास के साथ हेमेश्वरी ने भोजन किया। उसके कुछ घंटे के भीतर अचानक आग लगाकर जान देने की घटना सामने आई। मृतिका का एक बड़ा बेटा भी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
घटना से एक दिन पहले हेमेश्वरी ने अपने पति ठाकुरराम सिन्हा को मध्यप्रदेश से नया ट्रैक्टर लाने के लिए रकम भी दिया। परिवार में किसी भी तरह का कलह नहीं था।
पुलिस का कहना है कि मृतिका हेमेश्वरी का बड़ा बेटा अक्सर बीमार रहता था। उसे निमोनिया की शिकायत थी। लगातार इलाज कराने से हेमेश्वरी तनाव में रहती थी। पुलिस का मानना है कि इसी तनाव के कारण हेमेश्वरी ने छोटे बेटे के साथ खुदकुशी करने की नीयत से आग लगा ली।
बताया जा रहा है कि मृतिका का पति मध्यप्रदेश में नए ट्रैक्टर खरीदने के लिए गया था। हेमेश्वरी ही घर के मुखिया के तौर पर काम करती थी। घर का हिसाब-किताब से लेकर तमाम सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन हेमेश्वरी के ही हाथ में था। इस बीच पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।पोस्टमार्टम के पश्चात दोनों के शव परिजनों को सौंप दिया गया है।