राजनांदगांव : मानिकपुरी पनिका समाज शहर द्वारा कबीर दास का प्राकट्य दिवस समारोह शांतिनगर संत कबीर दास मंगल भवन में किया आयोजित…

राजनांदगांव भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज शहर इकाई राजनांदगांव द्वारा सदगुरु श्री कबीर दास जी का प्राकट्य दिवस समारोह शांतिनगर संत कबीर दास मंगल भवन में आयोजित किया गया।

Advertisements

मानिकपुरी समाज द्वारा संत सम्राट श्री कबीर दास जी के 624 वें प्राकट्य दिवस पर किया गया विविध आयोजन, कबीर प्राकट्य दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ इशान पूजा, गुरुमाहिमा के पाठ पश्चात सद्गुरु कबीर साहेब जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर पनिका समाज द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया, जिसके बाद सात्विक यज्ञ, चौका आरती किया गया जिसे संपूर्ण विश्व में कल्याण एवं विश्व शांति के साथ यह आरती को संपन्न किया गया।

संत अमरदास ने कबीरदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा किकबीर को ना हिंदू बनकर समझा जा सकता है और ना मुसलमान बनकर इसी प्रकार कबीर को ना ब्राह्मण बनकर समझा जा सकता है और ना शूद्र और दलित बनकर यदि कबीर को समझना है तो सिर्फ और सिर्फ आदमी इंसान मनुष्य बनना होगा। क्योंकि कबीर ना हिंदू थे ना मुसलमान ना ब्राह्मण थे ना शूद्र कबीर केवल कबीर थे और हर आदमी इंसान थे किसी आदमी को पूरा का पूरा आदमी बनकर ही समझा जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों के आगमन और सम्मान समारोह के पश्चात समाज के बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसके उपरांत विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को समाज के द्वारा पुरस्कृत किया गया