राजनांदगांव – आज हनुमान की जयंती के अवसर पर राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरगी में कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास को 50 बेड का कोविड केअर सेन्टर नेता जितेन्द्र उदयमुदलियार के प्रयास से बनाया गया जिसमें भोजन नास्ता की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
Advertisements
मुदलियार के साथ CMHO,राजनांदगांव मिथलेश चौधरी एवं उनकी टीम ने सेन्टर का निरीक्षण किया।इस कोविड सेन्टर में विशेष योगदान वाईडनर स्कूल के 2001 में 12वी पास हुए यूनियन, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर , सुरगी सरपंच आनंद साहू ,मूलचंद जैन ,हेमंत साहू,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली ,ढोडिया सरपंच दिलू साहू ,लक्ष्मण साहू ,देव साहू का विशेष योगदान रहा।
CMHO चौधरी ने मुदलियार जी के इस कार्य की सराहना की।।