राजनांदगांव में आत्मरक्षा को लेकर लाठी प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन…

लाठी प्रशिक्षण शिविर में सिखाई गई आत्मरक्षा की प्रभावी तकनीकें

Advertisements

नागरिक सुरक्षा को सशक्त बनाने निःशुल्क लाठी प्रशिक्षण शिविर आयोजित

राजनांदगांव। जिला स्तरीय नागरिकों की सुरक्षा एवं आत्मरक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ, जिला साहू संघ राजनांदगांव एवं लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क एक दिवसीय आत्मरक्षा लाठी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 18 जनवरी 2026 (रविवार) को जिला साहू सदन, बसंतपुर, राजनांदगांव में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतीक अग्रवाल, सी.ए. (लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन इंडिया) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश्वर मानिकपुरी, लाठी प्रशिक्षक भिलाई ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप ताम्रकार (महासचिव, लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़), हरीश भानुशाली (महासचिव, जीवन दान सेवा संस्था छत्तीसगढ़), ऋषभ मल, मास्टर ट्रेनर विनय यादव, भगत सिंह (साउथ एशियन गोल्ड मेडलिस्ट प्लेयर), नमन विजुरेजा, सनत त्रिपाठी, ओजस सिंह उपस्थित रहे।

इसके अलावा अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक यशवंत साहू, संभागीय संयोजक रूपेश साहू, जिला सलाहकार परदेशी राम साहू, तिजेंद्र साहू, राजेश साहू, वासु साहू, राघवेंद्र साहू सहित पत्रकार अंकालू साहू की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन परदेशी राम साहू ने किया।

शिविर के दौरान प्रतिभागियों को आत्मरक्षा हेतु लाठी प्रशिक्षण की मूल तकनीकें, आत्मविश्वास बढ़ाने के उपाय तथा दैनिक जीवन में सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण अभ्यासों का प्रशिक्षण दिया गया। आयोजकों ने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं आम नागरिकों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा।