
राजनांदगांव – थाना सोमनी के अपराध क्रमांक 115 /2022 धारा 379 भादवी में चोरी गए मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 ए एस 8618 को आज दिनांक 26,06,2022 को आरोपी पुनीत राम छत्री पिता नीलकंठ उम्र 55 साल साकिन बड़े बिरेझर op लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया तथा आरोपी से 14 नग सायकल भी बरामद कर जप्ती गिरफ्तारी कर पृथक से 41(1-4) जा.फा.व 379 भादवि का इस्तगासा तैयार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
Advertisements










































