राजनांदगांव : मोतीपुर स्कूल ग्राउंड में मकर संक्रांति पर किया गया पतंगबाजी का आयोजन…

मोतीपुर स्कूल ग्राउंड में मकर संक्रांति पर किया गया पतंगबाजी का आयोजन

Advertisements

सैंकडो बच्चो और युवाओ ने लिया पंतग प्रतियोगिता में भाग, जीता पुरस्कार

स्वास्तिक जनसमर्पण सेवा समिति द्वारा पंतगबाजी का मनमोहक आयोजन

राजनांदगांव। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पतंग उड़ाने की भारतीय परंपरा को पतंगबाजी प्रतियोगिता के माध्यम से स्वास्तिक जनसमर्पण सेवा समिति द्वारा आज राजनांदगांव के मोतीपुर स्कूल ग्राउंड में पुनर्जीवित किया गया। यहां संस्था अध्यक्ष रिभय यादव एवं संस्था प्रभारी अंशुल कसार द्वारा पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला प्रतिनिधि अतुल रायजादा एवं युवा नेता पंकज कुर्रे शामिल हुए, जिन्होंने बताया कि राजनंदगांव का पतंगबाजी की कला में अद्वितीय स्थान रहा है। यहां बड़े पैमाने पर पतंगबाज एवं चकरी मांझा पतंग निर्माण विशेषज्ञ पाए जाते रहे है।

किन्तु विगत कुछ वर्षाे में देखा गया है की आधुनिकता, व्यस्त दिनचर्या एवं भौतिक सुख सुविधावाद के कारण पतंग उड़ाने वाले लोगों में कमी आई है । इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में पतंगबाजी की कला के प्रति रुझान और उत्साह देखने को मिला है । कई वर्षों बाद संस्कारधानी में पंतगबाजी की कला का इतना मनमोहक एवं सुखद आयोजन आयोजित किया गया है। संस्था के जिलाध्यक्ष रिभय यादव ने बताया कि कोरोना कल के बाद से बच्चों और युवाओं में मोबाइल और सोशल मीडिया के प्रति लगाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है और पतंगबाजी जैसे परंपरागत एवं कलात्मक मैदानी खेलो से बच्चे एवं युवा वर्ग दूरी बनाने लगे हैं।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और बच्चों को पतंगबाजी के खेल एवं कला से पुनः जोड़ना था क्योंकि पतंग मित्रता का प्रतीक भी है और लोगों को आपस में जोड़ती है। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। इस आयोजन में समिति के जिलाध्यक्ष रिभय यादव, सचिव एवं जिला प्रभारी अंशुल कसार, उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा, रोहित यादव, करण कोसरे, सोनू कोसरे, मनोज देवांगन, मयंक मेश्राम एवं अन्य सहित वार्डवासीगण, बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।