
-आरोपीगण से 80 पौवा एंव 01 नग मोटर सायकल जप्त।

-जप्त शराब की कीमती 10,400/रू (दस हजार चार सौ रूपये) ।
-धारा 34(2) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण एंव 4 (क) सट्टा एक्ट के 03 प्रकरण दर्ज
-आरोपीगण
1-राहुल हुमने पिता स्व नारायण हुमने उम्र 27 साल साकिन संजय नगर डोंगरगढ़
2- बबलू साहू पिता स्व रमेश साहू उम्र 30 साल साकिन बुधवारीपारा डोंगरगढ़
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, के दिशा निर्देश पर जिला में चलाये जा रहे अवैध जुआ/ सट्टा शराब की मुहिम पर दिनांक 06/03/2022 को निरीक्षक शिव चन्द्रा थाना प्रभारी डोंगरगढ़ को मुखबीर से सूचना मिली की बुधवारीपारा डोगरगढ एंव छीरपानी पार्किंग के पास अवैध रूप से म. प्र. राज्य निर्मित शराब बिक्री की जा रही की सूचना तस्दीक हेतु बिना विलंब किये सूचना तस्दीक हेतु तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही के दौरान 1)आरोपी राहुल हुमने पिता स्व नारायण हुमने उम्र 27 साल साकिन संजय नगर डोंगरगढ के कब्जे से 35 पौवा गोवा व्हीस्की शराब प्रत्येक में 180-180 एमएल शराब भरी हुई जिसे जप्त की गयी है। आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 153/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही गयी हैं। 2)आरोपी बबलू साहू पिता स्व रमेश साहू उम्र 30 साल साकिन बुधवारीपारा डोंगरगढ के कब्जे
से 45 पौवा गोवा व्हीस्की अंग्रेजी प्रत्येक में 180-180 एमएल शराब भरी हुई जिसे जप्त की गयी है।
आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 154/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही गयी हैं। दोनो आरोपियो को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर उप जेल डोंगरगढ दाखिल की गयी है
- सट्टा पट्टी लिखते 03 आरोपी नगदी रकम सहित गिरफ्तार-
1 अमीर खान कमाल खान उम्र 33 साल कालकापारा डोंगरगढ़
2 विनय कुमार रजक पिता माधोराम रजक उम्र 40 साल निवासी नाकापारा डोंगरगढ
3-विजय मेश्राम पिता रामदयाल मेश्राम उम्र 50 साल साकिन छीरपानी डोंगरगढ़

- उक्त कार्यवाही मे उनि राधा बोरकर, सउनि तुलाराम बांक, प्र0आर0 501 अजीत टोप्पो प्र0आर0 348 ऐशू राम बनवाली, म0प्र0आर0 504 ए.पी.शीला, प्र0आर0 48 परमेश्वर यादव, आर0 946 मिथलेश साहू, आर.1486 मिलाप बरेठ आर. 1420 परस ध्रुव आर. 1179 खुबसिंह की भूमिका सराहनिय रहा है।