
राजनांदगांव 16 मई। युगांतर पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत छात्र कार्तिक नायर ने विश्व स्तरीय परीक्षा एस.ओ.एफ. साईबर में विश्व स्तर पर प्रथम आकर इतिहास रचा है। इसके इस उपलब्धि पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने उन्हेें उनके निवास पहुॅच बधाई एवं शुभकामना दी हैै।

उल्लेखनीय है कि कार्तिक ने इंटरनेशनल, नेशनल, जोनल और स्कूल रैंक में प्रथम अर्जित करके विद्यालय व नगर का नाम गौरवान्वित किया है। इसके लिये उन्हें 25 हजार रूपये की सम्मानित राशि, इन्टरनेशनल गोड मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि कार्तिक जैसे बच्चे बहुत कम पैदा होते है। इतनी छोटी उमर में विश्व स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना कल्पना से परे है। किन्तु इसने यह मुकाम हासिल कर संस्कारधानी का मान बढ़ाया है। इस उपब्धि का श्रेय इनके माता पिता व इनके स्कूल के शिक्षकों को भी जाता है, जिन्होंने प्रोत्साहित किया। मैं इनके उपलब्धि पर बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, जिला योजना समिति के सदस्य श्री अमीन हुड्डा, नामांकित पार्षद श्री प्रभात गुप्ता ने भी कार्तिक को इतिहास रचने पर बधाई दी है।।