राजनांदगांव : योग दिवस पर सांसद संतोष पांडेय ने लखोली नाका में किया जीम का उद्घाटन….


राजनांगांव/अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सांसद संतोष पांडेय ने आज लखोली नाका चंडी चौक में जीम का उद्घाटन कर शरीर सौष्ठव प्रिय लोगो को योग दिवस का उपहार दिया।

Advertisements


जनता कालोनी वार्ड नं. 31 के पार्षद गप्पु सोनकर के परिवार के गौरव सोनकर द्वारा नये बिल्डिंग में संचालित होने जा रहे इस नव-निर्मित एयर कंडीशनर जीम के शुभारंभ कर पूर्व सांसद व जिला भाजपाध्यक्ष मधुसूदन यादव सहित कोमल सिंह राजपूत ,शिव वर्मा, वरूण लहरवानी, न. नि. नेता प्रति पक्ष किसुन यदु ,नरेश बैद, आकाश चोपड़ा, आभा तिवारी व अन्य पार्षद गण मौजुद थे।


संासद पांडेय ने लखोली नाका चंडी चौक ने नये जीम का फीताकार कर उद्घाटन किये जाने के अवसर पर उसके संचालन सोनकर परिवार के लोगो को बधाई एंव शुभकामनाए देते हुए कहा-कि वर्तमान में स्वास्थ को चुस्त-दुरूस्त रखने तथा शारीरिक सौश्ठवता बनाए रखने के लिए समाज में जीम का रहना अनिवार्य है। साथ ही उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय जीम के आधुनिक मशीन द्वारा किये जाने वाले श्ससरीरिक फिटनेश से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस लिए योग आसन प्राणायम की तरह लोगो को जीम में आकर शरीर सौष्ठव बनाए रखना बेहद जरूरी है।


जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसुदन यादव ने योग दिवस पर पार्षद गप्पु सोनकर परिवार द्वारा जीम खोले जाने की बधाई एंव शुभकामनाए देते हुए कहा कि आज 21 जुन अंतर्राट्रीय योग दिवस का दिन भारत वासियों को हमेशा याद रहेगा क्योकि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की प्राचीन योग विधा का परचम लहराते हुए इस दिन को अंतर्राट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा जिसे समुची दुनिया के लगभग 190 देशो जिसमे बडी संख्या मुस्लिम देश भी थे। सहर्ष स्वीकार किया उस दिन से पूरे विश्व में आज के दिन पूरे जोशो-खरोश से योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होने योग दिवस की सबको बधाई दी।


शहर में जीम टेªनर के रूप में ख्याति प्राप्त (मिस्टर इंडिया) सौफिक शेख वे संतोष साहु ने बताया कि सोनकर परिवार द्वारा शुभारंभ किये गये एयर कडिशनर जीम में शरीर सौष्ठवता के सारे सामान एंव आधुनिक मशीन उपलब्ध है। इसमें बैक मशल्स बनाने के लिए लेटपूल डाउन चेस्ट सोलडर आदि बनाने के लिए स्मीत मशीन वाइसेंट कर्ल आदि अत्याधुनिक मशीने है।

मिम्स बेच के लिए सुबह 5 बजे से 10 बजे तक तथा सांय 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक व गर्ल वेच के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रारंभ रहने वाले इस नवीनतम जीम में ट्रेनर जफर खान , संतोश साहू, अभय कोशा के अलावा मुहल्ले के गणमान्य नागरिक व बडी संख्ंया में शरीर सौष्ठव प्रेमी उपस्थिति थे।