
0 नियमों का हवाला देकर डॉक्टरों ने बच्ची के इलाज कराने भटकाते रहे माता-पिता

0 शहर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजनांदगांव।पेन्ड्री मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में डॉक्टरों की संवेदनहीनता के 06 साल की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची का इलाज भी नहीं किया। दुष्कर्म के बाद गंभीर रूप से घायल बच्ची को उनके माता-पिता बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे जिला हॉस्पिटल ले जाने की बात कही दी गई। बिलखते परिजन तड़पती बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचे जहां से उसे दोबारा फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया इस दौरान पुलिस अधिकारी द्वारा बच्ची को तत्काल ट्रीटमेंट करने की मिन्नत की लेकिन संबंधित विभागाध्यक्ष नियमों का हवाला देकर उन्हें लौटा दिया गया। जिसको लेकर बुधवार 13 अगस्त को शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कार्यवाही करने व लेट-लतीफी करने पर कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि विगत 07 अगस्त को रात्रि 10 बजे मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की संवेदनहीनता के चलते 06 साल की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के साथ हुए घटनाक्रम झकझोरने वाली थी। जिसको लेकर कांग्रेसजनों द्वारा महामहिम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर लापरवाह डॉक्टरों पर कार्यवाही की मांग की है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि दुष्कर्म से पीड़ित एक छह वर्षीय बच्ची का इलाज कराने मेडिकल कालेज लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा नियमों का हवाला देकर पल्ला झाड़ दिया वहीं पुलिस अधिकारी की बातों को भी नजर अंदाज कर इलाज नहीं किया गया। एक मासूम को इलाज की आवश्यकता है पर संवेदनहीनता डॉक्टरों के कारण स्थिति और भी बिगड़ रही है। कांग्रेस द्वारा लगातार मेडिकल कॉलेज की स्थिति सुधारने अधीक्षक व डीन को ज्ञापन सौंपकर मांग की जा रही है। जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की स्थितियां दिन-ब-दिन बिगड़ती ही जा रही है। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रभार जिले व छग विधानसभा के अध्यक्ष व राजनांदगांव के विधायक डा.रमन सिंह खुद डॉक्टर है और रमन सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र में रहने के बावजूद इस तरह की घटना होना और उनकी अनदेखी कर ऐसी संवेदनशील मामले में मौन रहना आश्चर्य का विषय है। जबकि ऐसी घटनाओं को तत्काल संज्ञान में लेकर संबंधित डॉक्टरों पर त्वरित कार्यवाही करना चाहिए वहीं भाजपाई नेता भी मौन साधे हुए हैं।
श्री छाबड़ा ने कहा कि हम कांग्रेसजन महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल संवेदनहीनता रखने वाले डॉक्टरों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते है और कार्यवाही नहीं होती है, नहीं तो आने वाले दिनों में आमजनता के साथ मिलकर कांग्रेसजन उग्र आंदोलन करने बाध्य होगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, रमेश डाकलिया, दिनेश शर्मा, इकरामुद्दीन सोलंकी, रूपेश दुबे, हफीज खान, डॉ.आफताब आलम, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, नासिर जिंदरान, रज्जू जॉन, प्रज्ञा गुप्ता, मोहिनी सिन्हा, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, अभिमन्यु मिश्रा, पंकज गुप्ता, कुंजलाल साहू, मनीष गौतम, सुरेन्द्र देवांगन, मुस्तफा जोया, मयंक सोनी, मनीष साहू, मोहसिन कुरैशी, दीनू साहू, मो.इब्राहिम, संदीप सोनी, आकाश सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।









































