राजनांदगांव: राज्य स्तरीय टास्क फोर्स समिति की सदस्य श्रद्धा ठाकुर ने सूखा राशन वितरण में प्रदान की जा रही सामग्री का निरीक्षण किया…

राजनांदगांव 04 जनवरी 2021। राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग की सदस्य श्रीमती श्रद्धा ठाकुर ने गत दिनों विकासखंड राजनांदगांव, डोंगरगढ़, छुरिया और मोहला के शालाओं में समूहों द्वारा वितरित की जा रही 42 दिवस का सूखा राशन वितरण में प्रदान की जा रही सामग्री का निरीक्षण किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की सहायक संचालक मध्यान्ह भोजन नोडल श्रीमती बी.संगीता राव उपस्थित थी।-

Advertisements

स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कोविड-19 के दौरान शाला बंद रहने पर शाला में अध्ययनरत बच्चों को 42 दिवस का सूखा राशन 1 नवम्बर से 31 दिसम्बर के मध्य वितरण करने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती श्रद्धा ठाकुर ने विकासखंड राजनांदगांव अतंर्गत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरटोला, भांठागांव एवं खैरझिटी, विकासखंड डोंगरगढ़ के प्राथमिक शाला नंबर 1 एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डोंगरगढ़ एवं मेढ़ा के ग्रामीण एवं छात्रों के पालकों से शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रदान की जा रही सूखा राशन के संबंध में जानकारी ली।

इसी प्रकार विकासखंड छुरिया अतंर्गत प्राथमिक शाला अछोली, पूर्व माध्यमिक शाला आमगांव, शासकीय प्राथमिक शाला कुमर्दा एवं विकासखंड मोहला के हिद्दड एवं पेन्दलकोड़ो के शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रदान की जा रही सूखा राशन के संबंध में ग्रामीण एवं छात्रों के पालकों से जानकारी ली। ग्रामीणों एवं पालकों द्वारा 42 दिवस की सूखा राशन वितरण में प्रदान की गई सामग्री की गुणवत्ता को बेहत्तर एवं गुणवत्तायुक्त बताया गया।