राजनांदगांव 22 अक्टूबर रात में लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली महिला को बलपूर्वक भगाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है घटना 18 अक्टूबर की रात की बताई गई आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है
Advertisements
लालबाग थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मयंकरण सिंह ने बताया कि आरोपी याद राम साहू पिता बीसेसर साहू (31 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 15 ग्राम गठुला को पुलिस चौकी चिखली ने पीड़िता को बलपूर्वक
मोटरसाइकिल में बैठाकर पहले अपहरण किया आरोपी द्वारा उसे ग्राम इंदामरा ले जाने के बाद आरोपी ने उसे चीचोला नाला के पास छोड़ा और खुद गायब हो गया
पीड़िता द्वारा उक्त वारदात की जानकारी अपने परिजनो को दी गयी और थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी |
पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |