राजनांदगांव: रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सेवा के संबंध में दावा आपत्ति 7 जनवरी तक…


राजनांदगांव 03 जनवरी 2025। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना अंतर्गत जिले के कुल 556 शासकीय शालाओं में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सेवा के लिए योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था।

Advertisements

प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी उपरांत पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची जारी कर दी गई है। सूची के संबंध में दावा आपत्ति 7 जनवरी 2025 तक प्रस्तुत की जा सकती है। पात्र-अपात्र सूची का अवलोकन जिला परियोजना कार्यालय के कक्ष क्रमांक 112 के सूचना पटल पर किया जा सकता है।

निर्धारित तिथि के पश्चात दावा आपत्ति संबंधी किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।