
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन राजनांदगांव जिले में यातायात पुलिस द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) श्री मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पाम्पलेट एवं पोस्टर के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया।

यातायात पुलिस ने चौक-चौराहों और वाहनों में पाम्पलेट चस्पा कर सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं एवं मुआवजा योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दी गई।
अभियान के तहत नागरिकों से अपील की गई कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने वाले व्यक्ति को गुड सेमेरिटन के रूप में चिन्हित किया जाता है। ऐसे नेक नागरिकों को राहवीर योजना के अंतर्गत शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ 25 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है।
इसके अलावा अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारकर फरार होने की स्थिति में गंभीर रूप से घायल पीड़ित को 50 हजार रुपये तथा मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की जानकारी भी दी गई।
जागरूकता अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया। नागरिकों को चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, शराब सेवन कर वाहन न चलाने, सिग्नल लाइट का पालन करने, ओवरस्पीड से बचने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, मालवाहक वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक माल न भरने तथा यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने की समझाइश दी गई।
यातायात पुलिस का यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।









































