
राजनांदगांव – सत्र 2024 25 में आयोजित राष्ट्रीय साधन परीक्षा सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में अविभाजित राजनांदगांव जिले के 9 विकासखंडों से प्रथम बार कुल 141 बच्चों का चयन हुआ । जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल की प्रेरणा से इस वर्ष जिले में इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए अत्यधिक छात्रों का नामांकन हुआ ।

एवं पहले प्रयास में ही छात्रों ने इस छात्रवृत्ति परीक्षा में बाजी मारी । राजनांदगांव विकासखंड से कुल 21 बच्चों का चयन हुआ है जिसमें मिडिल स्कूल बघेरा के 5 छात्राओं ख़ेमिन साहू , प्रियंका निषाद , हर्षिता प्रजापति,चांदनी नेताम और संध्या नेताम का चयन हुआ इन चयनित छात्राओं को कक्षा नौवीं से 12 वीं तक प्रतिवर्ष 12000 रुपए की राशि प्राप्त होती है ।
इन छात्रों ने शाला की विज्ञान शिक्षिका श्रीमती मधुलिका विश्वकर्मा के नेतृत्व में कठिन परिश्रम किया और यह सफलता प्राप्त की। छात्राओं की इस सफलता के लिए DEO श्री प्रवास सिंह बघेल,DMC श्री सतीश ब्योहरे,APC श्री मनोज मरकाम ,BEO श्री धनीराम देवांगन,ABEO श्रीमती भारती आर्या आहूजा,BRC श्री भगत सिंह ठाकुर,
संकुल प्राचार्य श्रीमती वायलेट सैमुएल , संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री गुफरान मोहम्मद सिद्दीकी, प्रधान पाठक श्री तुका दास मांडले, गांव की सरपंच श्रीमती ऐश्वर्या हरीश देशमुख, पंच श्री हरीश देशमुख शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती नेम बाई एवं समस्त सदस्यों और शाला परिवार के समस्त शिक्षकों ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।









































