राजनांदगांव : रेडक्रास सोसायटी द्वारा कैंसर पीडि़त महिला को 50 हजार रूपए की सहायता दी गई…


राजनांदगांव 15 अप्रैल 2025। कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार राजनांदगांव शहर की नंदई निवासी कैंसर पीडि़त श्रीमती ललिता यादव को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

Advertisements

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सह सचिव रेडक्रास सोसायटी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि श्रीमती ललिता यादव घर-घर जाकर चौका बर्तन का काम करती है। उन्हें मुंह व गले में कैंसर है। संजीवनी रायपुर में इलाज चल रहा है, इनके इलाज में लगभग 5-6 लाख रूप्ए का खर्च होगा। इनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। साथ ही इनके तीन छोटे-छोटे बच्चे है। श्रीमती ललिता यादव के पति श्री रामजी यादव लेबर व हमाली का काम करते है।

रिश्तेदार, आस-पड़ोस, परंपरा शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान परंपरा ग्रुप द्वारा दो लाख रुपए की सहायता दी गई है। जिससे उनका ऑपरेशन का व्यय हुआ है। आगे के इलाज के लिए कलेक्टर की अनुमति से 50 हजार रूपए की सहायता रेडक्रास सोसायटी से दी गई है। अन्य कोई संस्था या व्यक्ति सहयोग के लिए प्रबंधक सह जिला संगठक रेडक्रास सोसायटी श्री प्रदीप शर्मा के मोबाईल नंबर 9907140009 से संपर्क कर सकते हंै।