
राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने लूट के एक प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट की गई नगदी राशि तथा वारदात में प्रयुक्त गमछा में बंधा पत्थर भी जप्त किया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी थाना बसंतपुर क्षेत्र का आदतन बदमाश है, जिसके विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं, घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी का नाम सौरभ दास मानिकपुरी (27 वर्ष), पिता स्वर्गीय नवेन्द्र दास मानिकपुरी, निवासी चौखडियापारा, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव बताया गया है।
घटना का विवरण
प्रार्थी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, 18 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1 बजे वह अपने साथी के साथ स्कूटी क्रमांक CG 24 J 1299 से मोहारा शराब भट्टी गया था। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने अश्लील गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों एवं गमछा में बंधे पत्थर से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के पास मौजूद 3200 रुपये नगद एवं अन्य दस्तावेज लूटकर फरार हो गए।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 36/2026 धारा 296, 115(2), 351(2), 309(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने आरोपी सौरभ दास मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथी देवा यदु के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से लूट की गई राशि में से 500 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त गमछा में बंधा पत्थर जप्त कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।









































