राजनांदगांव : लोकतंत्र की मजबूती के लिए देश के हर नागरिक करें मतदान…

कलेक्टर ने शासकीय डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंसतपुर स्थित मतदान केन्द्र में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने तथा संशोधन के कार्य का किया निरीक्षण
– शहरी क्षेत्रों में ऐसे क्षेत्र जहां मतदान का प्रतिशत कम है, वहां मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत

राजनांदगांव 19 अगस्त 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज शासकीय डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंसतपुर स्थित मतदान केन्द्र में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने, स्थानांतरण तथा संशोधन के कार्य का निरीक्षण किया।

Advertisements

उन्होंने वहां उपस्थित बीएलओ से कहा कि शहरी क्षेत्रों में ऐसे क्षेत्र जहां मतदान का प्रतिशत कम है, वहां मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। इसके लिए सभी बीएलओ नागरिकों को जागरूक करें और इसमें अपना योगदान दें। 19 एवं 20 अगस्त 2023 को चलाए जा रहे,

इस अभियान में मतदाता सूची में जोड़े गए नाम तथा अन्य फार्म अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार, अविहित अधिकारी द्वारा इस संबंध में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली तथा डोर टू डोर जागरूकता के माध्यम से नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है।

लोकतंत्र मजबूती के लिए यह जरूरी है कि देश के हर नागरिक मतदान करें और अपना सक्रिय योगदान देकर भागीदारी निभाएं। इसके लिए व्यापक पैमाने पर स्वीप अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है।